Cabinet Meeting: मप्र में शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

mp cm shivraj singh

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से शिवराज सरकार (shivraj government) ने कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) बुलाई है। यह बैठक शाम 4:30 बजे मंत्रालय (ministry) में आयोजित की जाएगी। इससे पहले सीएम शिवराज की तबियत बिगड़ने से 2 सप्ताह तक कैबिनेट की बैठक आयोजित नहीं की गई थी। वहीं होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों (proposals) पर मंजूरी मिल सकती है। साथ ही कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

आज होने वाली बैठक में जिन प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। उसमें नए औद्योगिक केंद्र स्थापित करने के साथ-साथ PSS-PSF में ग्रीष्मकालीन मूंग (moong) और उड़द (urad) को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। प्रदेश के रतलाम, कटनी और इंदौर में नवीन औद्योगिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे व्यवसायिक केंद्रों के अलावा उद्योग स्थापित करने और उसके निवेश के जरिए रोजगार को बढ़ावा देने के ऊपर सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है। दरअसल ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi