CM Helpline: बढ़ रही लंबित प्रकरणों की संख्या, कलेक्टर के सख्त निर्देश, 3 तहसीलदारों को नोटिस

CM HELPLINE

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में लंबित मामले पर एक बार फिर से कार्रवाई तेज हो गई है। अकेले प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर (ndore) में 11000 शिकायतें लंबित है। जिस पर अब कलेक्टर मनीष सिंह ने जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तीन तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस (So cause notice) जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें तहसीलदार ने करीब 1 महीने से सीएम हेल्प लाइन (CM Helpline) के प्रकरण पर नजर तक नहीं डाली थी। वही 50 से अधिक प्रकरण लंबित होने के कारण उन्हें नोटिस (notice) जारी किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार और नायब तहसीलदार द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। जिसके कारण नोटिस जारी की गई है। वहीं बैठक में कलेक्टर ने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम को कर्तव्य का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi