CBSE Term-1 Exam 2021-22: प्रश्न पत्र और आंसर की को लेकर जारी हुए नवीन दिशा निर्देश, देखे नई अपडेट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। CBSE 10वीं और 12वीं की Term-1 बोर्ड की चल रही परीक्षा के बीच CBSE Board Term-1 2021-22 ने छात्रों के लिए नवीन दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दरअसल क्वेश्चन पेपर और आंसर की को लेकर सीबीएसई द्वारा छात्रों के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश की गाइडलाइन जारी की गई है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों (schools) से परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद बोर्ड के साथ प्रश्न पत्र (Question paper) या आंसर की (Answer key) में विसंगतियों सहित अपनी प्रतिक्रिया भेजने को कहा है। बोर्ड MCQ-टर्म 1 परीक्षा आयोजित कर रहा है और उसी दिन शाम तक प्रश्न पत्रों के उत्तरों से युक्त आंसर की (Answer key) अपलोड करता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi