छात्रों के लिए CBSE की नवीन पहल, ‘परीक्षा संगम’ की शुरुआत, इस तरह मिलेगा लाभ, 10वीं-12वीं रिजल्ट पर बड़ी अपडेट

cbse

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई के छात्रों (CBSE Students) के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने है। दरअसल एक तरफ जहां 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (CBSE 10th-12th Term-2 Result) की घोषणा जल्द हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ से CBSE द्वारा छात्रों के लिए एक चरण में सभी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए परीक्षा संगम (Pariksha Sangam) नामक डिजिटल पहल शुरू की गई है। परीक्षा संगम पर सीबीएसई द्वारा संचालित सभी कार्य शैली छात्रों को एक जगह व्यवस्थित तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्लेटफार्म को 3 मुख्य खंड में विभाजित किया गया है गंगा यमुना और सरस्वती।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ‘परीक्षा संगम‘ नामक एक नई डिजिटल पहल शुरू की है जो बोर्ड परिणामों के लिए वन स्टेप प्लेटफार्म होगा। CBSE आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह प्लेटफॉर्म सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए एक व्यापक वन स्टॉप पोर्टल है। इस पोर्टल – parikshasangam.cbse.gov.in – के तीन मुख्य खंड हैं: स्कूल (गंगा), क्षेत्रीय कार्यालय (यमुना) और प्रधान कार्यालय (सरस्वती)।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi