CBSE : 10वीं-12वीं टर्म- 2 परीक्षा पर नई अपडेट, इस दिन जारी हो सकते हैं टर्म-1 के परीक्षा परिणाम

Kashish Trivedi
Updated on -
CBSE 10th Term 2 Result 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। CISCE बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) द्वारा जल्द ही Term-1 कक्षा 10वीं व 12वीं टर्म 1 के परीक्षा के परिणाम (Exam result) घोषित किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह कक्षा 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। ताजा आदेश के मुताबिक परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

बता दे कि CBSE के साथ लंबे समय से टर्म 1 परीक्षा के परिणाम की राह देख रहे हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा नवंबर दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। छात्र इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट cbseresult.nic.in आदि सहित अन्य वेबसाइट के माध्यम से Score की जांच कर सकेंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइटों – cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in और डिजिलॉकर वेबसाइट के माध्यम और ऐप से एक बार घोषित होने के बाद अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं।

 नागिन 6 के लिए एकता कपूर को पड़ेंगी गालियां ? जाने क्यों दिया एकता कपूर ने ऐसा ब्यान

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि CBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म 1 के परिणाम को पास, फेल या अनिवार्य रिपीट के रूप में प्रकाशित नहीं किया जाएगा। टर्म 1 रिजल्ट के अंक का वेटेज अंतिम परिणाम में शामिल किया जाएगा जिसे 50% आ गया है। इसके अलावा टर्म 1 अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को कोई औसत अंक नहीं दिया जाएगा। इसके जगह पर CBSE द्वारा उनके अंतिम स्कोर कार्ड की गणना अलग नियम से तय की जाएगी। हालांकि इस नियम को लेकर अभी कोई भी स्पष्टीकरण सामने नहीं आए हैं। अंतिम परिणाम मार्च-अप्रैल, 2022 के लिए निर्धारित टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं के बाद घोषित किया जाएगा। CBSE टर्म 2 परीक्षाओं की डेट शीट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी की जाएगी।

CBSE टर्म 2 परीक्षा पर अपडेट

केंद्र माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्म 2 की परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। ताजा आदेश के मुताबिक परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

CBSE : 10वीं-12वीं टर्म- 2 परीक्षा पर नई अपडेट, इस दिन जारी हो सकते हैं टर्म-1 के परीक्षा परिणाम

CBSE ने सीबीएसई की वेबसाइट (website) cbse.gov.in पर Term-2 के 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर (Sample paper) पहले ही जारी कर दिए हैं। जिससे संकेत मिलता है कि बोर्ड मार्च-अप्रैल, 2022 में टर्म 2 की परीक्षा आयोजित कर सकता है।

CBSE टर्म 2 डेट शीट कक्षा 10-12

बोर्ड ने अभी तक कोई cbse term-2 डेट शीट कक्षा 10-12 जारी नहीं की है। जारी होने पर छात्र इसे cbse.gov.in वेबसाइट पर देख सकेंगे।

CBSE टर्म 2 नमूना प्रश्न पत्र

CBSE ने अपनी शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर कक्षा 2 कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए नमूना प्रश्न पत्र जारी किए हैं।

CBSE कक्षा 10, 12 परिणाम Term-1&2 Important Points 

  • स्कूलों द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले विभिन्न विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी टर्म 1 अंक में शामिल किए जाएंगे
  • सीबीएसई के अंतिम परिणाम में टर्म 1 के परिणाम में न्यूनतम 50 प्रतिशत वेटेज होगा
  • कोई भी छात्र टर्म 1 परीक्षा में फेल नहीं होगा।
  • इस बार अनुपस्थित रहने वालों को कोई औसत अंक नहीं दिया जाएगा
  • हालांकि, सीबीएसई अंतिम स्कोर कार्ड की गणना तय करेगा
  • टर्म 2 की परीक्षा के बाद छात्रों को उनकी अंतिम मार्कशीट और परिणाम मिलेंगे

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News