छुट्टियां मनाएं, लेकिन सावधानी जारी रहे- प्रवीण कक्कड़

भोपाल, प्रवीण कक्कड़। क्रिसमस और न्यू ईयर का वक़्त करीब आ रहा है। साल का यह ऐसा समय होता है, जब लोग वर्ष भर की थकान मिटाकर कुछ वक्त परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताते हैं। बहुत से स्कूलों में बच्चों की विंटर वेकेशन भी शुरू हो जाती हैं। मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में जिस तरह से होटल और दूसरे पर्यटन केंद्रों में बुकिंग हुई है, उससे पता चलता है कि 2 साल तक लॉकडाउन और दूसरी समस्याओं से घिरे रहने के बाद लोग अब खुलकर सैर सपाटा करना चाहते हैं।

कुछ नई फिल्मों की जिस तरह से बुकिंग हुई है, उससे पता चलता है कि लोग अब मनोरंजन के बारे में पहले से ज्यादा इच्छुक हो रहे हैं। यह कोई असामान्य बात नहीं है। लंबे समय तक बंधनों में रहने के बाद खुलकर घूमने का मन किसका नहीं होता। लेकिन हमें यह बात अच्छी तरह से ध्यान रखनी है कि पिछली बार जब कोरोना की दूसरी लहर आई थी तो वह होली से ठीक पहले का वक्त था। लोग जब प्रेम और सौहार्द के पर्व में एक दूसरे से मिलजुल रहे थे, तब चुपके से उनके साथ कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा था। हम सबने देखा कि होली के ठीक बाद अप्रैल, मई और जून तीन महीने तक पूरा देश कोरोना की भयानक लहर की चपेट में रहा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi