केंद्र का MP को बड़ा तोहफा, 3 मेगा प्रोजेक्ट से बदलेगी तस्वीर, विकास को मिलेगी नई राह, बढ़ेंगे रोजगार के साधन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत सरकार राज्य के बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत कर रही है।केंद्र सरकार (modi government) द्वारा मध्य प्रदेश के विकास (MP Development) के लिए कई बड़ी सौगात दी जा रही है। कई मेगा प्रोजेक्ट (Mega Project) एक साथ मध्यप्रदेश में संचालित किए जा रहे हैं। जिसका फायदा निश्चित ही मध्य प्रदेश की जनता सहित सभी जिलों को होगा। इनमें कई मेगा प्रोजेक्ट शामिल है। जिसमें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) के अलावा चंबल एक्सप्रेस वे (Chambal Expressway), नर्मदा एक्सप्रेस वे (Narmada Expressway) को शामिल किया गया है।

इसी क्रम में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य में 119 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन के लिए 594 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना नर्मदा एक्सप्रेसवे जल्द ही आकार लेगी। प्रस्तावित नर्मदा एक्सप्रेसवे का हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग 45 के शाहपुरा-डिंडोरी खंड में करीब 61 किलोमीटर के लिए भारत सरकार ने आज 241 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 752-सी के जीरापुर से पचौर खंड पर लगभग 59 किलोमीटर के उन्नयन के लिए 353 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi