MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

केंद्र सरकार ने MP को दिया तोहफा, 1373 करोड़ रुपए स्वीकृत, विकास कार्य की गति तेज, जुलाई 2023 तक पूर्ण होगी नवीन परियोजनाएं

Written by:Kashish Trivedi
Published:
केंद्र सरकार ने MP को दिया तोहफा, 1373 करोड़ रुपए स्वीकृत, विकास कार्य की गति तेज, जुलाई 2023 तक पूर्ण होगी नवीन परियोजनाएं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में विकास कार्य (MP Development work) की गति काफी तेज है। पूंजीगत व्यय को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सड़क-सिंचाई परियोजना के कार्य में तेजी लाई जा रही है। इसे विशेष आर्थिक सहायता के जरिए कई अधूरे कार्य को पूरा किया जाएगा। अपूर्ण सड़क परियोजना को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को 1373 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। वहीं जुलाई 2023 तक प्रदेश के 99 सड़कों को पूरा किया जाएगा।

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में 99 सड़क का कार्य जुलाई 2023 तक पूरा किया जाएगा और अपूर्ण सड़क और नवीन स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य अप्रैल 2024 तक पूरे कर लिए जाएंगे। प्रदेश में 2 नवीन सड़क सहित 107 अपूर्ण सड़क को पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 1373 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। मंत्री गोपाल भार्गव ने अधिकारियों को इस मामले में निर्देश दिए हैं। इससे 15 जिलों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Read More : Teachers Recruitment : उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, हजारों पदों पर होगी भर्ती, बढ़ाई गई तारीख, रोस्टर जारी, जानें अपडेट

इस राशि से दो नवीन सड़कों रीवा-ब्यौहारी से टेटका मोड तक 125 करोड़ रूपये और नर्मदापुरम-पिपरिया रोड 70 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा अपूर्ण कार्यों एलीवेटेड कॉरीडोर ब्रिज इंदौर सिटी एलआईजी स्क्वायर से नवलखा स्क्वायर को 70 करोड़ 50 लाख की लागत से तैयार किया जायेगा, वहीँ

  • सीहोर-इछावर-कोसमी 97 करोड़ 50 लाख,
  • मनावर-उमरबन-कालीबावड़ी धामनोद 89 करोड़ 5 लाख,
  • हथाईखेड़ा डेम से माउंट फोर्स स्कूल रायसेन रोड 83 करोड़ 35 लाख,
  • नसरुल्लागंज-कोसमी 42 करोड़ 34 लाख,
  • हाई लेवल ब्रिज नर्मदा नदी ओंकारेश्वर 40 करोड़ 25 लाख,
  • नरसिंहपुर सांकल गोटेगाँव मेजर डिस्ट्रिक रोड 40 करोड़,
  • कलियासोत डेम न्यू बायपास रोड 32 करोड़ 31 लाख,
  • जबलपुर यूनिवर्सिटी से डुमना रोड 30 करोड़,
  • रेलवे ओवर ब्रिज खण्डवा-अकोला मीटर गेज सेक्शन 27 करोड़ 25 लाख,
  • हाई लेवल ब्रिज ब्यौहारी-कटनी से विजयसोता रोड 13 करोड़ 12 लाख,
  • हाई लेवल ब्रिज अटेर-जयपुर रोड 25 करोड़,
  • सीधी-सिरसी रोड 25 करोड़,
  • मटगुआ-बिजावर रोड 22 करोड़ 76 लाख,
  • छिंदवाड़ा-चांद 63 रोड 22 करोड़ 29 लाख,
  • कैरवा डेम हिनोतिया 64 बैहरपुर-मक्सी-भोपाल रोड 21 करोड़ 94 लाख,
  • हाई लेवल स्टे ब्रिज नर्मदा नदी लम्हेटा घाट रोड 16 करोड़ 28 लाख,
  • बरेला-निवास रोड 20 करोड़, रायसेन-राहतगंज रोड 18 करोड़ 37 लाख,
  • कड़छा-बडकुडमेड-तेजपुर-नजरपुर मार्ग 17 करोड़ 50 लाख,
  • रतलाम रिंग रोड बंजाली से मेंगलोर फांटा 17 करोड़ 50 लाख,
  • पनपथा-चंसुरा-इंडवर-पडखुरी रोड 17 करोड़ 40 लाख,
  • लालबाग रेलवे स्टेशन इटारसी-भुसावल रोड 17 करोड़ 35 लाख,
  • नर्मदा नदी मनावर-सेमल्दा रोड 17 करोड़ 10 लाख,
  • दरगाह शरीफ से भोपाल तिराहा रायसेन रोड 17 करोड़,
  • सिवाल-केरपानी-अमूला-परेडा रोड 16 करोड़ 12 लाख,
  • सिलवानी-गैरतगंज रोड 15 करोड़ 79 लाख,
  • नौगांव-बलदेवगढ़ रोड 15 करोड़ 74 लाख,
  • खेड़ा-खजूरिया से मकाला फांटा तंदिया परडीखेड़ा निपानिया राजू हनुमान चौपाटी नागपुर गेलखेड़ी झरदा मार्ग 15 करोड़ 50 लाख,
  • एनएच-75 कडरी पडवनपुरवा गुजरातपुरवा दालोन रोड 15 करोड़ 28 लाख,
  • सिंध ब्रिज तहंगोर-हिलगवान रोड 15 करोड़,
  • निशानजनोली-उमरहार रोड से परसगांव जतमा रोड 15 करोड़,
  • हाई लेवल ब्रिज धसान नदी चौका-ईसनगर पचेर रोड 14 करोड़ 83 लाख,
  • जुकेही रेलवे स्टेशन देलहा रोड गडवा बिनैका सेमरा सगमनिया सरलानगर रोड 14 करोड़ 76 लाख की लागत से तैयार किया जायेगा।

अन्य सड़क परियोजना

  • बड़ा छिरोला से लोहरी सुरेल संदला रोड मडगंज पिपलोदा बंगला भातीसुदा लसुड़िया नागदा मार्ग 14 करोड़ 75 लाख,
  • इसी प्रकार हाई लेवल ब्रिज केन नदी पन्ना-अमानगंज-सिमरिया रोड 14 करोड़ 68 लाख,
  • रेलवे ओवर ब्रिज रतलाम सिटी रतलाम-बाजना रोड 13 करोड़ 25 लाख,
  • सराय बायपास रोड 14 करोड़ 50 लाख,
  • लांजी लांजीघाट बिरसी गोंदिया रोड 13 करोड़ 54 लाख,
  • रेलवे स्टेशन निवारी छुरारा से मुरारा एनएच 39 बायपास रोड 13 करोड़ 53 लाख,
  • रेलवे ओवर ब्रिज मंदसौर-संजीत रोड 12 करोड़ 75 लाख,
  • रेलवे ओवर ब्रिज रतलाम-खण्डवा सेक्शन इंदौर 13 करोड़,
  • सागर-दमोह रोड 12 करोड़ 46 लाख,
  • रीवा-सिरमौर मेन रोड से मंडी एप्रोच रोड 12 करोड़ 26 लाख,
  • सुगेर थाइनी रोड मनकवाड़ा, छिंदवाड़ा, मछेरकला, परसवाड़ा कपूरी रोड 12 करोड़,
  • इटारसी-जामनी-धर्मकुंडा रोड 11 करोड़ 80 लाख,
  • जैतहरी-सारा-चांदपुरा-मेहगांव खुर्द रोड 10 करोड़,
  • तराना बगोदा कनासिया मार्ग 10 करोड़,
  • गोलपहाड़िया-गुप्तेश्वर मंदिर-मोतीझील रोड 10 करोड़ और बेहट-मालनपुर रोड 10 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।