CM Shivraj की बड़ी घोषणा, सरकार प्रतिबद्ध, सामाजिक न्याय-सभी वर्गों का कल्याण होगा सुनिश्चित

Kashish Trivedi
Published on -
mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने आर्थिक रुप से गरीब समुदाय (economically poor community) के लिए सामाजिक समरसता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध और गरीबी जाति के कल्याण के लिए राज्य सरकार लगातार बड़े कदम उठाती रहेगी। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि निर्धन और मेघावी छात्रों के लिए भी सरकार द्वारा बड़ी घोषणा की गई है। जिसका उन्हें व्यापक स्तर पर लाभ मिल रहा है। सीएम शिवराज ने कई लोग समाज तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमें समाज को तोड़ने वाली ताकतों से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी वर्गों के लिए सामाजिक समरसता के साथ, सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबी जाति देखकर नहीं आती, सामान्य वर्ग की पीड़ा और दर्द हम समझते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने पर भी इस वर्ग के लिए किसी से कुछ मांगना कठिन होता है। CM Shivraj ने कहा भारतीय संस्कृति में प्रत्येक विचार को स्वीकार करने, उसे सम्मान और स्थान देने की परंपरा रही है। हम सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 अच्छी खबर : Bank Of Baroda ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, जानें कितना होगा फायदा

सीएम शिवराज ने कहा कि सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए पूर्व में आयोग द्वारा दी गई अनुशंसाओं का क्रियान्वयन हुआ है। सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों के लिए सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानन्द प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, सुदामा शिष्यवृत्ति योजना, वीरांगना लक्ष्मीबाई साईकिल वितरण योजना और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना संचालित हैं। साथ ही व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए विक्रमादित्य नि:शुल्क शिक्षा योजना, संदीपनि संस्कृत भाषा प्रसार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना तथा उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना का क्रियान्वयन भी जारी है।

सीएम शिवराज ने कहा कि नई परिस्थितियों में नई आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा, रोजगार और अन्य सामाजिक व्यवस्थाओं के लिए विचार-विमर्श आवश्यक है। सामान्य वर्ग आयोग द्वारा कार्यशाला में विचार-विमर्श, चिंतन और संवाद के बाद प्रस्तुत सुझावों एवं अनुशंसाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि हमें समाज को तोड़ने वाली ताकतों से सतर्क रहना होगा। जातियों को बाँटने के लिए कई प्रकार की गतिविधियाँ चल रही हैं। हमें यह संकल्प लेना होगा कि समाज को बँटने नहीं देंगे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि किम शिवराज ने समग्रता के साथ समाज को एक करने का कार्य किया है। लोगों को समेकित रूप से जोड़ने और अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के प्रति कल्याणकारी भाव रखते हुए आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में उनका योगदान चिर-स्थाई रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News