Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

युवा रोजगार-माफिया-कुपोषण सहित शासकीय योजनाओं पर CM के बड़े ऐलान, अधिकारियों को मिले निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा है कि MP में लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों (corrupt officials) के खिलाफ करवाई की जाएँ। वहीं उन्होंने निर्देश दिए है कि माफिया को पनपने न दें, जड़ से उखाड़ फेंको, जिले को माफियामुक्त (mafia-free) बनाओ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासन की योजनाओं का जिले में व्यवस्थित क्रियान्वयन हो और उनका लाभ आमजन को सुगम रूप से मिलना, सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि गरीब का हक, गरीब को मिले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गरीब का हक मारने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

सीएम शिवराज ने योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि राशन वितरण व्यवस्था दुरूस्त करें, गरीब का अन्न गरीब के घर पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाये। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे कर पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलायें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची पंचायतों एवं नगर पालिका में चस्पा भी की जाये। योजना में लापरवाही या पैसे मांगने संबंधी शिकायतों में संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi