सीएम शिवराज के अधिकारियों को बड़े निर्देश, बढ़ेगी किसानों की आय, आंगनबाड़ी-आम जनता सहित छात्रों के लिए बड़ी घोषणा

mp government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सरकार (Shivraj government) जहां किसानों की आर्थिक आय (farmers economic income)  बढ़ाने की तैयारी में है। वहीं दूसरी तरफ कृषि विविधीकरण (agricultural diversification) अभी मध्यप्रदेश अन्य राज्यों से आगे चल रहा है। दरअसल परियोजनाओं की स्वीकृति को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने राष्ट्रीय उपलब्धि बताई है। साथ ही सीएम शिवराज ने आम नागरिक आंगनबाड़ी सहित छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में मोटे अनाज का महत्व जानने के लिए अब नाम आम नागरिक-आंगनबाड़ी सहित मध्यान्ह भोजन विद्यार्थियों को 1 दिन मोटे अनाज का वितरण किया जाएगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि सप्ताह में 1 दिन आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को और मध्यान भोजन में विद्यार्थियों को मोटे अनाज का वितरण किया जाएगा आमजन भी मोटे अनाज के महत्व से परिचित होंगे मोटे अनाज में कोदो कुटकी के वितरण की व्यवस्था की जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि पोषण की दृष्टि से मोटे अनाज का महत्व अधिक है, इसलिए इस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi