CM शिवराज ने बुलाई सुबह बड़ी बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, बोले-लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Pooja Khodani
Published on -
mp cm shivraj meeting

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगामी चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आ रहे है।आज 15 मई रविवार प्रातः 7:00 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस से प्रदेश के कमिश्नर/ पुलिस महा निरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कानून व्यवस्था और जनकल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

MPPEB: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, अगस्त से नवंबर बीच होंगी ये भर्ती परीक्षाएं, जानें डिटेल्स

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शिकार करने वालों अवैध शराब का कारोबार करने वालों को क्रश किया जाये। गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं। मेरा संकल्प है किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा।पुलिस विभाग में निरंतर समीक्षा हो। प्रयास हो कि अपराध घटित ना हो। कुछ जिलों में अच्छी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी, स्टाफ बधाई के पात्र हैं।हमेशा क्विक एक्शन हो। अपराधों को रोकने की व्यवस्था हो। महिलाओं के प्रति अपराधों पर भी नजर रखें। प्रत्येक जिले में नियमित रूप से कार्य विश्लेषण किया जाए। अपराध नियंत्रण की शीघ्र ही पुनः समीक्षा की जाएगी।

बैठक में सीएम शिवराज ने भोपाल से लेकर चौपाल तक पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने और मिशन नगरोदय कार्यक्रम के शुभारंभ के दिशा निर्देश दिए।पंचायतों के काम को लेकर सीईओ जिला पंचायत को सीधे निर्देश दिए और कहा कि अमृत सरोवर, आजीविका मिशन की गतिविधियां, मनरेगा के काम , ग्रामीण आवास सहित जल संरचनाओं के निर्माण और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का विशेष रूप से ध्यान रखें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मप्र नगरीय निकाय चुनाव: 6 जिलों के वार्ड परिसीमन का कार्यक्रम जारी, 10 जून को होगा आरक्षण

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  कोई गड़बड़ हुई तो आप सीधे जिम्मेदार होंगे, मैं जानता से लाइव कॉन्टैक्ट में हूं, ध्यान रखें। सीएम हेल्पलाइन का बेहतर प्रयोग करें, तकनीक के जमाने में अलर्ट रहे, सूचनाओं के विभिन्न माध्यमों से जनता को शासन के विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों से अवगत करें। जनता के कल्याण के लिए सरकार चला रहे है। आपका अधिकारी और मेरा मुख्यमंत्री तभी सार्थक जब जनता का कल्याण सुनिश्चित हो सकें, बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है, आपूर्ति निरंतर रहे। बिजली की चोरी करने वालो पर कड़ी कार्रवाई करें।

16 और 18 मई को दो बड़े कार्यक्रम

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 18 मई को विभिन्न हितलाभ दिए जायेंगे और सीएम रीवा में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन और मंशानुरूप प्राकृतिक खेती और फसलों के विविधीकरण को लेकर चर्चा की जाएगी। सोमवार 16 मई को संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि वितरण की जाएगी।

इसलिए बुलाई सुबह बैठक

बैठक में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला प्रशासन, कलेक्टर, एसपी, सीएमओ, नगरीय विकास विभाग के अधिकारी, पीएचई विभाग के अधिकारी , ग्रामीण विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि  हमारी सुबह 7 बजे की बैठक जनता के जिंदगी में एक नई सुबह की तरह हो। 7 बजे की बैठक इसलिए की आप 10 बजे से काम में लग जाए। आप सभी सुबह योगा करे, ध्यान करे , वाक करे, फिट रहे


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News