CM शिवराज की केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात, योजना पर अंतरिम प्रतिवेदन तैयार, MP को पूर्ण सहयोग का वादा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Mp) में स्वास्थ्य सेवा (health service) को सुधारने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना (aushman barat yojana) पर मध्य प्रदेश का अंतरिम प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है। वही जल्दी इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी। इसी बीच आज मध्य प्रदेश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मध्यप्रदेश को चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज शाम मुख्यमंत्री निवास पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भेंट की। भेंट में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र के संबंध में चर्चा हुई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi