4 अगस्त को दिल्ली दौरे पर रहेंगे CM Shivraj, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

shivraj singh Chouhaan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में जल्द ही सिंधिया समर्थकों (Scindia supporters) की नियुक्ति निगम मंडलों में की जा सकती है। दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) 4 अगस्त को भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक (BJP parliamentary board meeting) में भाग लेने के लिए नई दिल्ली का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज का दौरा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य (jyotiraditya scindia) के समर्थकों सहित वरिष्ठ BJP नेताओं को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSU) और राज्य संगठन में समायोजित करने के लिए की गई कवायद के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण है।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने निगम मंडलों के लिए संभावितों की एक अंतिम सूची तैयार कर ली गई है और राष्ट्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद जल्द ही इसे जारी किए जाने की संभावना है। अपने प्रवास के दौरान CM Shivraj के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करने की संभावना है। पार्टी ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय मुद्दों के फैसलों पर रणनीति बनाने के लिए दिन में वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी आयोजित की है। जानकारी की माने तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) भी उसी दिन राष्ट्रीय राजधानी का दौरा कर रहे हैं। जहां पार्टी के पुराने सदस्यों को मंत्री पद और संगठनात्मक पदों पर नियुक्त करने पर चर्चा होने की प्रबल संभावना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi