युवाओं को बड़ा तोहफा देंगे सीएम शिवराज, मिलेगा रोजगार, 22 औद्योगिक संरचनाओं का करेंगे लोकार्पण, खर्च होंगे 4828 करोड़ रुपए

Kashish Trivedi
Published on -
Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) मध्य प्रदेश (MP) को एक बार फिर बड़ी सौगात देंगे।दरअसल 29 सितंबर को 4828 करोड़ के निवेश (investment) वाले 22 औद्योगिक संरचनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इसका सीधा सीधा लाभ प्रदेश के 42000 युवाओं को होगा। दरअसल उन्हें रोजगार (youth employment)  के साधन उपलब्ध होंगे। इस मामले में सीहोर जिले के बुधनी में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजन में रोजगार दिवस कार्यक्रम को भी शामिल किया जाएगा। जिसमें सभी जिलों को शामिल होना है।

एमएसएमई सचिव पी नरहरी द्वारा इसकी समीक्षा बैठक की गई। जिसमें अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 जिलों के 13 औद्योगिक कलेक्टर सहित दो औद्योगिक क्षेत्र का भूमि पूजन करें।गे इसके साथ ही 4 जिलों के 3 औद्योगिक कलस्टर एक औद्योगिक क्षेत्र दो इनक्यूबेशन सेंटर सहित एक स्टार्टअप का भी लोकार्पण करेंगे।

 Government Job 2022 : यहाँ 95 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 05 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

इतना ही नहीं हितग्राहियों को बड़ा लाभ देते हुए सीएम शिवराज ने ऋण स्वीकृति और वितरण पत्र भी वितरित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री इंदौर नीमच भोपाल और बुरहानपुर के कलेक्टर विकासकर्ता उद्यमी से वार्तालाप भी करेंगे। दरअसल इसकी जानकारी देते हुए सचिव पी नरहरि ने कहा कि जिलों के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि इस आयोजन इस आयोजन में शामिल होंगे। इसके अलावा उद्योग संघ के प्रतिनिधि हितग्राही उद्यमी क्लस्टर के विकासकर्ता बैंकर स्वरोजगार योजना के सभी विभागों के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।

वही जानकारी देते हुए सचिव पी नरहरि ने बताया कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन का बैंकों से समन्वय कर उसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, जीवन मिशन, स्वनिधि योजना रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्वरोजगार योजना और अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना से प्रदेश के 1 लाख 88 लाख 162 युवाओं को राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम में वित्तीय ऋण वितरित किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News