MP : 13 मार्च को हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देंगे सीएम शिवराज, खाते में भेजी जाएगी 10 लाख 40 हजार की राशि

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) हितग्राहियों (beneficiaries) को बड़ा लाभ देंगे। एक तरफ जहां सवा 200 करोड़ रूपए के निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा युवा उद्यमियों को 157 करोड़ का हितलाभ भी देंगे। इतना ही नहीं स्व सहायता समूह (Self help group) को बैंक लिंकेज (bank linkage) के लिए 10 लाख 40 हजार रुपए की राशि वितरित की जाएगी।

CM Shivraj 13 मार्च को रीवा (Rewa) जिले के सिरमौर में हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहाँ करीब सवा दो सौ करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे और विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे। सीएम शिवराज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और सिरमौर क्षेत्र के युवा उद्यमियों को हितलाभ वितरित करेंगे।

 गारंटी मंथली इनकम के लिए चुने पोस्ट ऑफिस का यह निवेश प्लान, गुड रिटर्न के साथ भविष्य भी सुरक्षित

लोकार्पित होने वाले विकास कार्यों में हाई स्कूल भवन, जल आवर्धन योजना के कार्य, सड़क और नल जल योजना के कार्य शामिल हैं। इनकी संयुक्त लागत 157 करोड़ है। सीएम शिवराज आईटीआई भवन और शासकीय डिग्री कॉलेज का भूमि-पूजन भी करेंगे। इसकी लागत 65 करोड़ रूपये है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 12 हितग्राहियों को 66 लाख रुपए प्रदान किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी और स्व-सहायता समूह के सदस्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम शिवराज लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अंकुर अभियान और एक जिला-एक उत्पाद योजना के हितग्राहियों से संवाद कर उनकी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज में 10 लाख 40 हजार रूपये की राशि वितरित की जायेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News