MP : 7 अप्रैल को होगी योजना की शुरुआत, सीएम शिवराज 88 लाख प्रदेशवासियों को देंगे 6414 करोड़ का लाभ

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) जल्द प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल गुरुवार को कटनी जिले में सीएम विद्युत बिल राहत योजना 2022 (CM Electricity Bill Relief Scheme 2022) का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना में प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं (electricity consumers) को सीएम शिवराज बड़ा तोहफा देंगे। जहां उनके 6414 करोड 38 लाख रुपए की राहत दी जाएगी। दरअसल कोरोना काल के दौरान की राशि का भुगतान किया गया था। जिसके बाद सीएम शिवराज द्वारा आस्थगित राशि माफ करने की घोषणा की गई थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 अप्रैल को कटनी जिले के स्लीमनाबाद में “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022” का शुभारंभ कर हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे। योजना में प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 6414 करोड़ 32 लाख रूपये की राहत राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर ने बताया है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण निम्न आय वर्ग वाले घरेलू उपभोक्ताओं की आस्थगित की गई बकाया राशि के निराकरण के लिए “मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना-2022” लागू की गयी है। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज द्वारा आस्थगित राशि माफ करने की घोषणा की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi