10 दिन का अल्टीमेटम देने वाले प्रभारी मंत्री के नरम रुख पर कांग्रेस का तंज -लगता है गड्ढों ने झटका दे दिया

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  ग्वालियर (Gwalior) की सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम देने वाले ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silawat) का बदला और नरम रुख देखकर सियासत गरमा गई है।  कांग्रेस (Congress) ने तंज कसा है कि कहीं प्रभारी मंत्री को ग्वालियर की सड़कों ने झटका तो नहीं दे दिया।

ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट आज रविवार को ग्वालियर के दौरे पर आये उन्होंने सुबह से शाम तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।  इस दौरान उन्होंने शहर की बदहाल सड़कों निरीक्षण भी किया। प्रभारी मंत्री ने गोला का मंदिर, स्टेशन रोड, मेला रोड, गांधी रोड, पड़ाव से मोतीमहल रोड, फूलबाग चौराहे से सेवानगर रोड सहित शहर की अन्य सड़कों का जायजा लिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....