Covid-19 : लापरवाही हो सकती है घातक, Corona संक्रिमतों की संख्या में लगातार इजाफा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Covid-19 Update: कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर हमें डरा रहा है। रोजाना के मामलों में लगातार उछाल आ रहा है और देशभर में पिछले 24 घंटों में 8,329 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ एक दिन में 10 संक्रमितों की मौत हो गई है।

पिछले कुछ समय से हम लगभग भूल गए हैं कि कोरोना ने बीते दो सालों में कितना नुकसान पहुंचाया है। हम अपनी पहले की जिंदगी में लौट आए हैं ये अच्छी बात है, लेकिन इसी के साथ लगातार की जा रही लापरवाही घातक साबित हो सकती है। हमने मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर की आदत छोड़ दी है और ये बात हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकती है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।