चिटफंड कंपनियों में फंसे निवेशकों के करोड़ों रुपए, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मंत्री नरोत्तम को लिखा पत्र, कार्रवाई के निर्देश, FIR दर्ज

honorarium hike

सबलगढ़, डेस्क रिपोर्ट। निवेशकों (investors) की मोटी रकम हड़पने की तैयारी कर रहे चिटफंड कंपनियों (Chit fund companies) पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल चिटफंड कंपनियों का दबदबा कायम है। कंपनियां लोक लुभावन ऑफर देकर निवेशकों से मोटीरकम जमा करवाती है और रकम वापसी में इंकार कर देती है। जिसके बाद ऐसी कंपनियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई शुरू की गई है। वहीँ सबलगढ़ में चिटफंड कंपनियां निवेशकों से मोटी धनराशि निवेश करवाने के बाद अब उनका पैसा लौटाने से इंकार कर रही है। जिस पर अब निवेशकों के पैसे ना लौटाने के कारण उन पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

दरअसल चिटफंड कंपनियां निवेशकों के पैसे वापस नहीं कर रही है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कुछ धोखाधड़ी और षड्यंत्र के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में भाजपा के जिला प्रभारी राजेंद्र शुक्ला ने हस्तक्षेप किए। जिसके बाद पुलिस द्वारा FIR दर्ज की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi