दीपावली एवं नरक चतुर्दशी एक ही दिन 24 अक्टूबर सोमवार को, व्यापारियों एवं जनता के लिए लाभकारी, शुभ एवं फलदायी

diwali 2022

डेस्क रिपोर्ट। दीपावली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है। दीपावली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है ज्योतिष के अनुसार दीपावली पर शुभ मुहूर्त और सही विधि से पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इस वर्ष दीपावली और नरक चतुर्दशी का त्योहार 24 अक्टूबर सोमवार को एक ही दिन है। क्योंकि कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ 23 अक्टूबर रविवार शाम 06 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगी और चतुर्दशी तिथि 24 अक्टूबर सोमवार को शाम में 05 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। धर्मग्रंथों के अनुसार,उदया तिथि में नरक चतुर्दशी मनाई जाती है ऐसे में इस साल 24 अक्टूबर सोमवार को नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी। नरक चतुर्दशी को छोटी दीपावली मनाई जाती है।

यह भी पढ़ें…. राजगढ़ : पानी की टंकी और कचरे के ढेर ने उगले 40 लाख के जेवर

अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर सोमवार को शाम 05 बजकर 28 मिनट से शुरू होगी और 25 अक्टूबर मंगलवार शाम 04 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। दीपावली अमावस्या तिथि की रात और लक्ष्मी पूजन अमावस्या की शाम को होती है,क्योंकि अमावस्या तिथि 25 अक्टूबर शाम 04 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी, इस लिए दीपावली का पर्व एवं नरक चतुर्दशी (छोटी दीपावली) 24 अक्टूबर को एक ही दिन मनाई जायेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur