Sat, Dec 27, 2025

Diwali Outfits : इस दिवाली कपड़े पहनते समय इन गलतियों को ना करें नज़रअंदाज वरना हो सकती है मां लक्ष्मी नाराज

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Diwali Outfits : इस दिवाली कपड़े पहनते समय इन गलतियों को ना करें नज़रअंदाज वरना हो सकती है मां लक्ष्मी नाराज

लाइफस्टाइल , डेस्क रिपोर्ट। दिवाली का त्योहार (Deepawali Tips) रोशनी और खुशियों का माना जाता है। इस दिन घरों में बच्चे क्या बूढ़े सभी नए कपड़े पहनकर तैयार होते है और माता लक्ष्मी (Goddess Laxmi) की पूजा कर उनसे धन धान्य की कामना करते हैं। हालांकि इस दिन आपकी छोटी सी गलती भी माता लक्ष्मी को आपसे नाराज कर सकती है।

यहां तक की आपके कपड़े पहनने के तरीके से भी मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा दिवाली पर सही तरीके से कपड़े न पहनने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसलिए दिवाली पर कपड़े पहनते समय सावधानियां रखे और कुछ गलतियों को अवॉइड करें। चलिए आपको इस बारे में थोड़ा और विस्तार से बताते हैं।

फटे हुए कपड़े

दिवाली पर ज्यादातर लोग नए कपड़े खरीदते है। हालांकि आप चाहे तो आप पुराने कपड़े भी पहन सकते है। लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे कि फटे न हो। फटे कपड़े को अशुभ माना जाता है, इसलिए इन्हें पहनने से बचें।

काले रंग के कपड़े

इस दिन काला रंग अवॉइड करना चाहिए। काले रंग को शुभ कामों में पहनना सहीं नहीं माना जाता है। इसलिए आप इस दिन काले रंग की कोई सी आउटफिट पहनना अवॉइड करें।

गंदे कपड़ों से बचें

इस दिन गंदे कपड़े पहनने से बचना है। गंदे कपड़े घर में दरिद्रता लाते है, जिससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज भी हो सकती है। इसलिए इस दिन साफ कपड़े पहने।

दिवाली का त्योहार रोशनी का त्योहार माना जाता है। इसलिए इस दिन कुछ ब्राइट और चमकीला ट्राई करें। आप इन कपड़े में सुंदर भी लगेंगे और आपकी पिचर्स भी अच्छी आएगी।