MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

Dhanteras 2025 : भगवान धनवंतरी पूजा में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेशवासियों के आरोग्य, सुख-समृद्धि की प्रार्थना की

Written by:Atul Saxena
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान धनवंतरी का संदेश केवल औषधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका संदेश है कि “स्वास्थ्य ही जीवन का सच्चा धन है।”
Dhanteras 2025 : भगवान धनवंतरी पूजा में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव, प्रदेशवासियों के आरोग्य, सुख-समृद्धि की प्रार्थना की

पांच दिवसीय दीपोत्सव आज धनतेरस से शुरू हो गया है, आज पूरे देश में भगवान धनवंतरी की पूजा हो रही है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीहोर जिले के ग्राम गादिया-बिलकिसगंज स्थित मानसरोवर मेडिकल कॉलेज में धनतेरस के अवसर पर आयोजित धनवंतरी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा भगवान धन्वंतरि की कृपा से हर घर में आरोग्य और सुख-समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण चिकित्सा विज्ञान के साथ ही पर्यावरण की शुद्धता से संभव है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा जल, वायु और भूमि प्रदूषणमुक्त नहीं होंगे, तब तक किसी भी चिकित्सा पद्धति के परिणाम स्थायी नहीं हो सकते। उन्होंने छात्रों और चिकित्सकों का आह्वान किया कि वे चिकित्सा के साथ-साथ स्वच्छता, वृक्षारोपण और जल संरक्षण को जीवन का संकल्प बनाएं।

भगवान धनवंतरी ने अमृत के रूप में स्वास्थ्य, आयु और ऊर्जा का संदेश दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार जल से हम सभी के जीवन की उत्पत्ति हुई है, वैसे ही जीवन की रक्षा और स्वास्थ्य का आधार भी जल से ही जुड़ा है। भगवान धनवंतरी समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे और उन्होंने अमृत के रूप में स्वास्थ्य, आयु और ऊर्जा का संदेश दिया।

आयुर्वेद के प्रथम आचार्य माने जाते हैं भगवान धनवंतरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान धनवंतरी आयुर्वेद के प्रथम आचार्य माने जाते हैं, जिन्होंने मानवता को स्वस्थ और दीर्घायु रहने का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि धनतेरस केवल धन-संपदा की पूजा का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमें शरीर, मन और आत्मा की पवित्रता बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

धनवंतरी का संदेश “स्वास्थ्य ही जीवन का सच्चा धन है”

डॉ मोहन यादव ने कहा कि एलोपैथी, आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान एक-दूसरे के पूरक हैं न कि प्रतिस्पर्धी। एलोपैथी जहां त्वरित राहत देती है, वहीं आयुर्वेद शरीर की जड़ों से रोगों को खत्म करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान धनवंतरी का संदेश केवल औषधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका संदेश है कि “स्वास्थ्य ही जीवन का सच्चा धन है।” उन्होंने कहा कि आयुर्वेद ने हमें यह सिखाया है कि भोजन, दिनचर्या और प्रकृति के अनुरूप जीवन जीने से रोग अपने आप दूर रहते हैं। भगवान धनवंतरी के उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने हजारों वर्ष पूर्व थे।

आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के बीच अनुसंधान को प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के बीच अनुसंधान को प्रोत्साहन दिया जा रहा है ताकि दोनों की श्रेष्ठता समाज के हित में उपयोगी बन सके। उन्होंने कहा धनतेरस का यह पर्व हमें यह स्मरण कराता है कि, शरीर, मन और प्रकृति तीनों का संतुलन ही सच्चा धन है।