भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल में एक पार्क के शिलान्यास को लेकर विवाद हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि आरएसएस पार्क में शिलान्यास कार्यक्रम करना चाहती है और इसे रोकने के लिए कांग्रेसी बड़ी संख्या में पार्क के पास पहुंची थे। वहां भारी पुलिस बल के साथ मौजूद डीआईजी इशरत वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने उन्हें रोका।
Read More: अब सरकार के इस काम में सहभागी बनेगी आम जनता, PM Modi ने ट्वीट कर किया आग्रह
इस पर दिग्विजय सिंह के साथ कल डीआईजी की तीखी बहस हुई और दिग्विजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पार्क में आर एस एस ने शिलान्यास किया तो हम उसे तोड़ देंगे। इस पर डीआईजी ने भी कहा कि हम आप पर नजर रखेंगे। दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद थे।
इसके बाद पुलिस प्रशासन के साथ दिग्विजय सिंह की बहस चलती रही और फिर कांग्रेसियों को हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। इसके बाद कांग्रेसी तितर बितर हो गए। दरअसल गोविंदपुरा क्षेत्र में एक पार्क की जमीन आरएसएस से जुड़ी हुई संस्था को अलाट हुई है और कांग्रेस का विरोध इस बात को लेकर है कि यदि आरएसएस से जुड़ी संस्था इस जमीन का उपयोग करेगी तो पार्क मिट जाएगा। वे प्रशासन और पुलिस से कह रहे थे कि पाक को सुरक्षित रहने दिया जाए और आरएसएस से जुड़ी संस्था को कोई दूसरी जमीन दे दी जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री @digvijaya_28 कम ही ऐसे तेवर में नज़र आते है.
भोपाल के @digpolicebhopal के साथ दिग्विजय कि तीखी बहस.
दिग्विजय सिंह का बयान:’अगर आरएसएस ने पार्क में भूमिपूजन/शिलान्यास किया तो हम उस दिवार को तोड़ देंगे.’
जवाब में DIG इरशाद वली ने कहा:’तो हम आप पर नज़र रखेंगे’. pic.twitter.com/Wv554bB3l2
— Shubham Gupta (@shubhjournalist) July 11, 2021
DIG ने दिग्विजय सिंह से कहा’ हम आप पर नजर रखेंगे’ from MP Breaking News on Vimeo.