MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

लाखों कर्मचारियों को डबल तोहफा! महंगाई भत्ता बढ़ा, 3 महीने का एरियर भी मिलेगा, वित्त विभाग का आदेश जारी, मई में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
पांचवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत बढोत्तरी का वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बढ़ी हुई सैलरी व एरियर का लाभ मई में मिलेगा।
लाखों कर्मचारियों को डबल तोहफा! महंगाई भत्ता बढ़ा, 3 महीने का एरियर भी मिलेगा, वित्त विभाग का आदेश जारी, मई में खाते में बढ़कर आएगी सैलरी

UP Employees DA Hike : उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।7वें वेतन आयोग के बाद अब योगी सरकार ने छठे व पांचवे वेतन आयोग के तहत कार्यरत कर्मचारियों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने इनके महंगाई भत्ते व राहत में 6 से 11 फीसदी की वृद्धि की है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में एरियर भी मिलेगा।

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांचवेें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 फीसदी और छठा वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ाया है जिसके बाद अब पांचवें वेतनमान पाने वाले कर्मियों को 455 फीसदी की जगह 466 फीसदी और छठे वेतनमान का लाभ पाने वाले कर्मियों को अब 246 फीसदी की जगह 252 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए है।

DA Hike : 3 महीने के एरियर का भी होगा भुगतान

  • बढ़े हुए डीए का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमान वाले कर्मियों को मिलेगा।
  • नई दरें एक जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक की देय अवशेष राशि कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जमा होगी।
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों की उपरोक्त अवधि की महंगाई भत्ते की 10% राशि उनके पेंशन खाते में जमा की जाएगी जबकि 14% राशि राज्य सरकार द्वारा जमा की जाएगी। शेष 90% राशि कर्मचारियों के PPF खाते में जमा की जाएगी।
  • जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाएं शासनादेश जारी होने से पूर्व समाप्त हो गई हैं अथवा अधिवर्षता की आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए हैं अथवा छह माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले हाले हैं उनको देय डीए के बकाये की भी पूरी धनराशि का भुगतान नगद किया जाएगा।

सिविल सेवा के अफसरों का भी 2% डीए बढ़ा

पांचवें व छठे वेतन आयोग का लाभ पाने वाले कर्मचारियों के साथ प्रदेश में कार्यरत सिविल सेवा के अफसरों को का भी दो फीसदी डीए बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद इन अफसरों का डीए अब 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है।नई दरें एक जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी ऐसे में 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। बीते दिनों 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का जनवरी 2025 से 2% DA बढ़ाया गया है जिसके बाद डीए बढ़कर 55% पहुंच गया है। बढ़े हुए डीए का भुगतान अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ मई में एरियर के साथ मिलेगा।