समुन्द्र में Drug Party : 4 अक्टूबर तक रिमांड पर रहेंगे Aryan Khan, जानिए पूरा मामला

Kashish Trivedi
Updated on -

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट कल रात मुंबई (mumbai) तट पर एक क्रूज जहाज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB drug Raids) की एक टीम द्वारा नशीली दवाओं (drugs) का भंडाफोड़ किया गया। भंडाफोड़ के दौरान बॉलीवुड अभिनेता (bollywood) और दो अभिनेताओं के बेटे (bollywood son) सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीँ पूछताछ के बाद अब क्रूज ड्रग रेड में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (aryan khan) को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद आर्यन खान सहित 8 को कोर्ट में पेश किया गया था। मुंबई कोर्ट ने क्रूज शिप ड्रग्स जब्ती मामले में आर्यन खान और दो अन्य को 4 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेजा है।

दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कल रात एक क्रूज पर छापा मारा और शाहरुख खान (shahrukh khan) के बेटे को पूछताछ के लिए ले जाया गया। शाहरुख खान के बेटे आर्यन से एनसीबी ने पूछताछ की और अब, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्टार किड को अब मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। NCB के अधिकारियोंने कॉर्डेलिया क्रूज (cruise) पर छापा मारा। जहाँ से उन्होंने Cocaine, हशीश और MDMA जैसी दवाएं जब्त कीं और अभिनेता के बेटे को ड्रग्स के नशे में पाया है। मुंबई के NCB सूत्रों ने बताया कि जहाज को शनिवार को गोवा (goa) के लिए रवाना होना था।

वही इंडिया टुडे खबर की माने तो एनसीबी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि क्रूज में आर्यन खान भी शामिल थे। हालांकि मामले में आर्यन खान का कहना है कि उन्हें कार्लडेर्ललिया क्रूज पर Guest के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने के लिए कोई रकम नहीं है।

जानकारी के मुताबिक NCB एजेंसी के मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को एक गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद वह और एक टीम यात्रियों के रूप में जहाज पर चढ़ गए। सूत्रों ने कहा कि जब जहाज समुद्र के बीच में था तो एक पार्टी शुरू हुई, जहां Drugs का सेवन किया गया था।

Read More: MP को उपचुनाव से पहले मिलेगा तोहफा, CM Shivraj देंगे 1566 करोड़ की योजना का लाभ

एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी के लिए अकेले प्रवेश शुल्क 1 लाख रुपये था। पिछले हफ्ते, एनसीबी की मुंबई और गोवा टीमों ने एक संयुक्त अभियान में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथी गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई को ड्रग्स के मामले में गोवा से गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक ब्यूरो ने उसके पास से चरस भी बरामद किया है। गैब्रिएला का भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीयता का है और उसे पिछले साल भी एनसीबी ने बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच के तहत गिरफ्तार किया था।

एनसीबी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जून में हुई मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े व्हाट्सएप चैट के आधार पर कथित तौर पर नशीली दवाओं के इस्तेमाल की जांच शुरू की थी। केंद्रीय एजेंसी ने पहले राजपूत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोइक, दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News