MP के पुलिसकर्मियों और थानों के लिए महत्वपूर्ण नियम, पुलिस आयुक्त ने जारी किए दिशा निर्देश

UP POLICE 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में जनता के हित के लिए सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे। जिस को देखते हुए प्रमाण Corona संक्रमण से पुलिसकर्मियों के बचाव की तैयारी की गई है। इस मामले में राजधानी के पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को दिशा निर्देश जारी किया। जिसके मुताबिक 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को क्षेत्रों में तैनात नहीं किया जाएगा। उन्होंने 9 बिंदुओं के साथ शहर के सभी थाने में इस बात की जानकारी प्रेषित की है।

दरअसल पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर ने मंगलवार को नौ बिंदुओं के दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक अब 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात नहीं किया जाएगा। साथ ही आने वाली सभी शिकायतकर्ता को थाने में अंदर प्रवेश करने से पहले सैनिटाइज करना आवश्यक होगा। इसके साथ ही पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता से शिकायत सुनते समय शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। इसके साथ ही साथ मुंह पर मास्क और हाथ में दस्ताने पहनना अनिवार्य होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi