बिजली कंपनियों को EC के निर्देश, वोटिंग और काउंटिंग के दौरान बिना रुकावट हो बिजली सप्लाई

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव (MP Urban body Election) का प्रचार प्रसार अब थम चुका है। हर प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए पूरे दमखम से मैदान में उतरा और जनता को विश्वास दिलाया कि हम सबसे बेहतर हैं। प्रत्याशियों के साथ प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने की प्रचार प्रसार में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की की जीत उनकी ही पार्टी की हो।

हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा। अभी यह नहीं कहा जा सकता है। इसका फैसला कल यानी 6 जुलाई और 13 जुलाई के दिन जनता जनार्दन द्वारा दिए गए वोटों (voting) से सुनिश्चित किया जाएगा। वोटिंग के लिए समूचे मध्यप्रदेश में इलेक्शन कमीशन (Election commission) द्वारा खासा इंतजाम किए गए हैं। जिससे चुनाव प्रक्रिया (Election process) में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi