MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

School Holiday 2024 : छात्रों के लिए राहत भरी खबर, फिर अवकाश घोषित , इतने दिन और बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुए आदेश

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
अब 25 नवंबर को भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया हैं। ये आदेश डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ़ स्कूल्स की ओर से जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्थिति में पहुंच गया है।
School Holiday 2024 : छात्रों के लिए राहत भरी खबर, फिर अवकाश घोषित , इतने दिन और बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुए आदेश

School Holiday 2024 : स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 25 नवंबर को भी 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। फिलहाल पूर्व की तरह स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इधर, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण को लेकर सुनवाई हैं। सुनवाई के बाद आगे स्कूलों को खोलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

पूर्व आदेश में नोएडा प्रशासन ने 23 नवंबर तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद किया था और आज 24 नवंबर को रविवार हैं। वहीं प्रशासन ने अब 25 नवंबर को भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिए हैं। ये आदेश डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ़ स्कूल्स की ओर से जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, जिसके कारण ये निर्णय लिया गया है।

MP में दिसंबर से जनवरी तक शीतलकालीन अवकाश

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा, लेकिन इसके बाद 5 जनवरी को संडे अवकाश है। लिहाजा, स्टूडेंट्स और शिक्षकों लगातार 6 दिन की छुट्टियां मिल जाएंगी। स्कूलों का संचालन सोमवार 6 जनवरी से शुरू होगा।दिसंबर में भी दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को स्कूल बंद रहेंगे।