CBSE : 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, मूल्यांकन प्रक्रिया-अंक वेटेज पर नई अपडेट

cbse

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के कई विश्वविद्यालय (universities) द्वारा लगातार सीबीएसई से रिजल्ट (CBSE 10th-12th Results 2022) जल्द जारी करने की मांग की जा रही है। साथ ही छात्र लंबे समय से टर्म 2 परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की राह देख रहे हैं। इसी बीच शिक्षा मंत्री (Education minister) ने कहा है कि रिजल्ट तैयार करने में किसी भी तरह की देरी नहीं हुई है और रिजल्ट अपने तय समय पर घोषित किए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो 20 के बाद कभी भी दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा सकती है। वही 12वीं के परीक्षा परिणाम 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के जुलाई के अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने की उम्मीद है, हालांकि औपचारिक पुष्टि अभी बाकी है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी होने के बाद देख सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इससे पहले शनिवार को छात्रों और उनके अभिभावकों को आश्वासन दिया था कि 2022 के सीबीएसई परिणाम समय पर और बिना देरी किए जारी किए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi