Sat, Dec 27, 2025

कर्मचारियों को मिला बड़ा लाभ, मानदेय में 2000 रूपए तक की वृद्धि, आदेश जारी, मई के वेतन के साथ मिलेगी राशि

Written by:Kashish Trivedi
Published:
कर्मचारियों को मिला बड़ा लाभ, मानदेय में 2000 रूपए तक की वृद्धि, आदेश जारी, मई के वेतन के साथ मिलेगी राशि

बाँदा, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (State government) की घोषणा के बाद एक बार फिर से Employees-अनुदेशकों (Instructors)-रसोइयों के मानदेय को बढ़ा (honorarium hike) दिया गया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। दरअसल उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालीन अनुदेशक और रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की गई। अनुदेशकों के वेतन को जहां 2000 रूपए बढ़ाया गया है। वही रसोइयों के मानदेय में भी 500 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब रसोइयों को वर्ष के 10 महीने खाते में 2000 रूपए प्रतिमाह भेजे जाएंगे। इसके अलावा 1 वर्ष में दो ड्रेस के लिए एक बार उन्हें ₹500 अतिरिक्त खाते में भेजा जाएगा।

आदेश जारी करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने कहा कि सचिव के निर्देश के बाद परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में 2000 की वृद्धि की गई है। अब वर्ष के 11 महीने तक इन्हें 9000 प्रतिमाह उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं बढ़े हुए मानदेय का लाभ अनुदेशकों और रसोइयों को मई महीने के वेतन के साथ दिया जाएगा।

Read More : MP School : छात्रों के लिए बड़ा तोहफा, जून महीने से मिलेगा लाभ, सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल ने बीते दिनों बुनियादी शिक्षा विभाग में प्रशिक्षकों (अनुदेशकों) के मासिक मानदेय को 7,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी। जिसका लाभ अनुदेशकों को मिलेगा।आंकड़ों की माने तो राज्य में 27,000 से अधिक प्रशिक्षक हैं। इसी तरह प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित 3.77 लाख रसोइयों का मानदेय भी 1500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। कर्मचारियों को इसका लाभ मई के वेतन के साथ दिया जायेगा। इतना ही नहीं सरकार उन्हें साल में एक बार 500 रुपये के एक जोड़ी कपड़े भी मुहैया कराएगी।