Mon, Dec 29, 2025

सरकार की बड़ी तैयारी, कर्मचारियों को मिलेगा वरिष्ठ समय मान वेतनमान का लाभ, IAS अफसरों को प्रमोशन, दिसंबर में होगी डीपीसी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
सरकार की बड़ी तैयारी, कर्मचारियों को मिलेगा वरिष्ठ समय मान वेतनमान का लाभ, IAS अफसरों को प्रमोशन, दिसंबर में होगी डीपीसी

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके तहत Employees-आईएएस अफसरों को पदोन्नति (IAS Promotion) देने की कवायद शुरू होगी। दरअसल 1998 बैच के कई आईएएस प्रमुख सचिव और 2007 बैच के अफसर सचिव पद पर पदोन्नत होंगे। इसके लिए डीपीसी (DPC) दिसंबर में होगी जबकि इसका लाभ कर्मचारियों को जनवरी 2023 में उपलब्ध कराया जाएगा।

दरअसल यूपी कैडर के 107 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी जाएगी 1998 बैच के साथ आईएएस प्रमुख सचिव नियुक्त किए जाएंगे जबकि 2007 बैच के 9 अफसरों को सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा। वर्ष 1998 बैच के छह अफसर को सुपर 10 से ज्यादा वेतनमान दिया जा रहा है। 25 साल की सेवा पर इस वेतनमान पर आने वाले अफसरों को अब प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी जानी है।

इनमें जिन अफसरों को शामिल किया गया है। उनमें आलोक कुमार तृतीय के अलावा अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार. सागर पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा शामिल है। इनको प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थ किया जाएगा।

वही आईएएस सेवा में 16 साल की सेवा पर सुपर टाइम वेतनमान की भी व्यवस्था की गई है। 2007 बैच के 9 अवसर को पदोन्नति देने के लिए डीपीसी की जाएगी। इनमें सुहास एलवाई, आलोक तिवारी, शीतल वर्मा, नवीन कुमा,र जी एस मुथुकुमार स्वामी, प्रभु नारायण सिंह आदि शामिल है।

बता दे कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल 524 आईएएस अधिकारी हैं। आधा दर्जन दूसरे दर्जे के अधिकारी शामिल हैं। यूपी कैडर के आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने के लिए हर साल दिसंबर में डीपीसी किया जाता है। 31 दिसंबर को आदेश जारी किए जाते हैं। इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है। अधिकारियों का CR तैयार किया जा चुका है।

साल 2019 बैच के अफसर को समय मान वेतनमान दिया जाएगा। उन्हें 5400 से 6100 रूपये वेतनमान का लाभ मिलेगा जबकि वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारियों को 6600 से 7600 रुपए का लाभ डेकर उन्हें पदोन्नति दी जाएगी।