Arrears, पेंशन, वेतन विसंगति और Transfer मामले में कर्मचारियों को मिलेगी राहत, 1 सप्ताह में होगा शिक्षकों के वेतन का भुगतान

government employees

शिक्षकों (teacers)-government employees के लिए अच्छी खबर हैं। एक तरफ जहां 42000 शिक्षकों के वेतन मद (teachers salry) की राशि जारी कर दी गई है। वहीं 1 सप्ताह के अंदर अब उनके वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। जबकि दूसरी तरफ जल्द ही सेवानिवृत्ति (retirement)  सहित वेतन भुगतान (salary payment) और वेतन विसंगति सहित एरियर (arrears) के भुगतान के तहत कर्मचारियों को लाभ दिया जाएगा। दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस के दिशा निर्देश जारी किए हैं।

जारी दिशानिर्देश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि इस बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेशक के साथ DDO-DPO की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें छात्र फर्स्ट के साथ टीचर फर्स्ट कंट्री भी अपनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के शिक्षकों को बेहतर माहौल देने के लिए अब उनकी वेतन विसंगति दूर की जाएगी। इसके अलावा Arrears भुगतान, वेतन भुगतान और सेवानिवृत्ति मामले के लिए भी कैंप लगाए जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi