1 अप्रैल से बदलेंगे नियम, न्यूनतम पेंशन वृद्धि पर जाने नई अपडेट, कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

employees salary hike

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां 1 अप्रैल से ईपीएफओ के कर्मचारियों (EPFO Employees) को बड़ा झटका लगने वाला है। वहीं दूसरी तरफ जल्द ही उन्हें बड़ा लाभ दिया जा सकता है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि (Employees Provident Fund) के कर्मचारियों के पेंशन लिमिट (Employees Pension Limit) पर जल्द बड़ा फैसला लिया जा सकता है कि 2022 में उनकी पेंशन को दुगना किया जा सकता है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई चल रही है। जल्द इसपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

इसके लिए लेबर मिनिस्ट्री द्वारा एंप्लाइज पेंशन स्कीम के तहत पेंशन की रकम को बढ़ाने के प्रस्ताव सामने आए हैं। जिसके बाद संसद की स्थाई समिति में भी इसे दुगना करने को लेकर सिफारिश की गई थी। इसके अलावा एक अप्रैल से ईपीएफ से जुड़े एक अन्य में बड़ा बदलाव किए जा रहे थे। सभी कर्मचारी भविष्य निधि खाते में कर्मचारी का योगदान पिछले वित्तीय वर्ष में 2.5 लख रुपए से अधिक है तो उसे अधिक से योगदान पर अर्जित ब्याज पर कर देना होगा। योग्य ब्याज की गणना के लिए एक नया ईपीएफ खाता भी तैयार किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi