MP Job Alert: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, रोजगार मेले का आयोजन, 400 पदों पर होगी भर्ती, 35000 तक सैलरी

Pooja Khodani
Published on -
India Post Payments Bank

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। MP Job Alert. मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं (Madhya Pradesh unemployed youth ) के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। ग्वालियर जिले में शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में 6 रोजगार मेले (Employment/job Fair)  लगाए जा रहे हैं।  ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इन रोजगार मेलों के माध्यम से निजी कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। चयनित युवाओं को 8 से करीब 35 हजार रुपए तक सैलरी ऑफर की जाएगी।

MP Job Alert 2022: 1000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये है आयु-पात्रता, जल्द करें अप्लाई

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने रोजगार मेलों को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्थायें सौंपी हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि रोजगार मेलों की तिथियों का व्यापक प्रसार-प्रसार करें, जिससे समीपवर्ती गाँवों के युवा इन मेलों का लाभ उठा सकें।

23 से 28 तक आयोजित होंगे मेले

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तिवारी ने बताया कि जनपद पंचायत कार्यालय परिसर भितरवार में 23 मई को, डबरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम भगेह में 24 मई, जनपद पंचायत भितरवार के ग्राम चीनौर में 25 मई, जनपद पंचायत मुरार के ग्राम बेहट में 26 मई, जनपद पंचायत कार्यालय परिसर डबरा में 27 मई एवं जनपद पंचायत मुरार के ग्राम सिरसौद में 28 मई को रोजगार मेले लगाए जायेंगे। इन तिथियों में ये रोजगार मेले प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लगेंगे।

इन पदों और कंपनियों में होगी भर्ति

रोजगार मेलों में पुखराज पियोर हर्बल मार्केटिंग द्वारा मार्केटिंग मैनेजर एवं सेल्समेन के 100 पदों की भर्ती की जायेगी। इसी तरह मारूति सुजुकी प्रा. लि. गुड़गाँव द्वारा 100 पदों की भर्ती की जायेगी। ईगल सिक्यूरिटी सर्विसेज प्रा.लि. द्वारा 100 सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर तथा कृष्णा इंटर प्राइजेज (नोवा, जमुना, ऑटो, एमजीआई मालनपुर) द्वारा मेन पॉवर सप्लाई व सुपरवाइजर के 100 पदों की भर्ती इन रोजगार मेलों के माध्यम से की जायेगी।

वेतनमान- चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार 8 हजार से लेकर 35 हजार रूपए तक वेतन इन कंपनियों द्वारा दिया जायेगा। साथ ही अन्य भत्ते भी देय होंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News