कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सेवानिवृत्त आयु में 2 वर्ष की वृद्धि, 65 से बढ़कर होंगे 67 वर्ष, वेतन में होगी वृद्धि, वित्त विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

Kashish Trivedi
Published on -
government employees

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के हजारों कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनकी सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर (Retirement Age hike) 67 वर्ष किया जा सकता है। राज्य शासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वही आयु सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव वित्त विभाग (finance Department) को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि कर्मचारियों के मासिक पारिश्रमिक (monthly salary) को भी 10000 रूपए तक प्रतिमाह बढ़ाया जा सकता है।

मामले में पंजाब के राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सेवानिवृत्त पटवारियों की आयु सीमा को बढ़ाकर 67 वर्ष करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। साथ ही उनके मासिक पारिश्रमिक को 25000 से बढ़ाकर 35000 करने पर भी विचार किया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों को वेतन में 10000 प्रतिमाह का लाभ देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सेवानिवृत्त पटवारियों की आयु सीमा और आय में वृद्धि की जाएगी। साथ ही उन्हें नियुक्त करने का निर्णय अधिक से अधिक रिक्तियों को भरने व जनता की असुविधा को कम करने के लिए किया जा रहा है।

बता दें कि राज्य में पटवारी के कुल 4716 पद हैं जिसमें पटवार मंडल की संख्या 3660 के साथ के साथ पुनर्गठित की गई है। इन पदों में से केवल 17 00 पद पर ही पटवारी कार्यरत हैं। ऐसे में रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य शासन द्वारा पटवारियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही 800 पटवारी को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षित पटवारी डेढ़ साल बाद अपनी सेवा शुरू कर सकेंगे।

 एक्शन मोड में सीएम शिवराज, अधिकारियों को दिए निर्देश, समाज में असंतोष फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

विभागीय अधिकारियों की माने तो रिक्त पदों को भरने के लिए सेवानिवृत पटवारियों को फिर से भर्ती करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। पहले पटवारी की भर्ती की आयु सीमा 65 वर्ष रखी गई थी। जिसमें 2 वर्ष की वृद्धि की तैयारी की गई है। साथ ही उनके पारिश्रमिक 25000 प्रति माह तय किए गए थे, जिसे बढ़ाकर 35000 किया जाना है।

प्रदेश में विभाग भू राजस्व अधिकारियों की भारी कमी का सामना कर रहे है। जिसके बाद राज्य शासन ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की आयु सीमा में वृद्धि कर उन्हें 2 वर्ष का लाभ देने की तैयारी की है। साथ ही अधिकारियों की वर्तमान सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष को बढ़ाकर 67 वर्ष करने के लिए प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया गया। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर सहमति बन सकती है। सहमति बनने के साथ ही उनके पारिश्रमिक पर भी बड़े लाभ देखने को मिलेंगे। जिसका लाभ पटवारियों को होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News