भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के लाखों शिक्षकों कर्मचारियों (MP Employees-Teachers) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल शिक्षक कर्मचारी को मनचाही पोस्टिंग (New posting) उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए प्रक्रिया को ऑनलाइन (online process) कर दिया गया है। वहीं आवेदन 30 सितंबर से शुरू होंगे। 1 दिन के बाद शिक्षक अपनी मनचाही नई पोस्टिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक ट्रांसफर के लिए समय सारणी निर्धारित की गई थी। शिक्षक ट्रांसफर (teachers transfer) के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। शिक्षकों के पास महज 10 दिन का समय होगा।
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा स्कूल शिक्षा और राज्य शिक्षा सेवा के कर्मचारी और शिक्षकों को स्थानांतरण दिया जाएगा। इसके लिए लिंक कल से एक्टिव हो जाएगी। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
India Vs South Africa T20 : भारत ने 8 विकेट से जीता मैच, सीरीज में 1-0 की बढ़त
टाइम टेबल के मुताबिक 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश 22 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। वहीं भारमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने संबंधित कार्रवाई 5 नवंबर 2022 तक पूरी की जा सकेगी।
वही प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से इस बार शिक्षकों कर्मचारियों द्वारा सिफारिश की गुंजाइश ना के बराबर रखी गई है। ऑनलाइन शिक्षक का स्थानांतरण प्रबंधन प्रणाली का मुख्य उद्देश शिक्षकों के स्थानांतरण में सुव्यवस्थित प्रक्रिया अपनाने और पारदर्शी प्रणाली की सुविधा उपलब्ध कराना है।
एक अनुमान के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल तैयार हो गया है। जिससे करीब 20,000 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले किए जा सकेंगे। वहीं एक व्यापक फेरबदल शिक्षा विभाग में देखने को मिल सकता है।