बैंक के लाखों कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DR, Ex-Gratia राशि में वृद्धि, आदेश जारी, अगस्त से मिलेगा लाभ

cpc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक (Bank) ने अपने पूर्व कर्मचारी, पेंशनर्स (Employees-Pensioners)  और अनुग्रह राशि (Ex-gratia) प्राप्त कर रहे आश्रितों को बड़ी राहत दी है। 1986 से पहले रिटायर हुए और 1986 से पहले के रिटायर हुए कर्मचारियों के आश्रितों को मिलने वाली DR और अनुग्रह राशि की घोषणा कर दी गई है। यह वृद्धि अगस्त 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक की अवधि के लिए लागू होगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बैंकों के 1.1.1986 से पहले के सेवानिवृत्त लोगों को अगस्त 2022 से जनवरी 2023 की अवधि के लिए देय महंगाई राहत और अनुग्रह राशि के आदेश जारी कर दिए हैं इन आंकड़ों के जरिये ही DR और अनुग्रह राशि जोड़कर उन्हें राशि खाते में भेजी जाएगी यह आदेश बैंकों के 1.1.1986 से पहले के सेवानिवृत्त लोगों और 1.1.86 के पूर्व सेवानिवृत्त लोगों के जीवित पति या पत्नी जो अनुग्रह राशि प्राप्त कर रहे हैं, उनपर लागू होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi