लाखों कर्मचारी-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DR, Ex-gratia राशि में 13 फीसद की वृद्धि, जून में एरियर्स का होगा भुगतान

cpcc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (Department of Pension and Pensioners Welfare) द्वारा एक बार फिर से अपने कर्मचारियों (5th cpc employees)- Pensioners को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल CPF पांचवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के डीए में वृद्धि (DR Hike) की घोषणा की गई। जिसका लाभ मिलेगा उनके DR को 13 फीसद तक बढ़ाया गया है। साथ ही ex-gratia की राशि को भी 13 फीसद तक बढ़ा दिया गया है। जिसका लाभ लाखों पेंशनर्स (pensioners) को मिलेगा। इस संबंध में भारत सरकार के अवर सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। वही यह वृद्धि 1 जनवरी से लागू की जाएगी। जिसके बाद पेंशनर्स को सामान किस्तों में एरियर्स (arrears) का भी भुगतान किया जाएगा।

जारी आदेश के मुताबिक अधोहस्ताक्षरी को इस विभाग के सम सं. के कार्यालय ज्ञापन का संदर्भ लेने का निदेश हुआ है। दिनांक 23.11.2021 और यह कहते हुए कि राष्ट्रपति को यह निर्णय लेते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 5वीं सीपीसी श्रृंखला में मूल अनुग्रह भुगतान प्राप्त करने पर सीपीएफ लाभार्थियों को स्वीकार्य मंहगाई राहत 01.01.2022 से निम्नलिखित तरीके से बढ़ाई जाएगी:


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi