चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। लाखों शिक्षकों (teachers employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल जल्द ही उन्हें प्रमोशन (promotion) का लाभ मिलने वाला है। इसके लिए शिक्षा विभाग (education department) ने तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षक दिवस से पहले उन्हें पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की राह देख रहे थे। इस दौरान विभाग में सेवा दे रहे ट्रेड ग्रेजुएट टीचर शिक्षकों को प्रमोट कर उन्हें लेक्चरर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। साथ ही 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी को भी पूरा पूरा किया जाएगा।
दरअसल कई स्कूलों में 11वीं और 12वीं हजारों छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के पास कुल शिक्षकों की संख्या मात्र 238 है। जबकि विभाग के पास कुल 560 लेक्चरर के पद हैं। ऐसी स्थिति में 58 फीसद पद रिक्त होने की वजह से विभाग को लगातार शिक्षकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल शिक्षा विभाग में पीजीटी लेक्चरर की अंतिम भर्ती 1993 में हुई थी। वहीं वर्ष 2014 से किसी भी शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होने की वजह से शिक्षकों द्वारा लगातार प्रमोशन की मांग की जा रही थी।
अब जहां टीजीटी शिक्षकों को प्रमोट किया जाएगा। इसके साथ ही कई नए रिक्त पदों पर भर्ती भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाकर अपलोड कर दी गई है जबकि शिक्षकों से 20 अगस्त तक ऑब्जरवेशन जमा करने की मांग की गई थी। ऑब्जर्वेशन जमा करने के बाद अब विभाग द्वारा कई शिक्षकों को प्रमोट कर उन्हें लेक्चरर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा लेक्चरर के 560 पदों की स्वीकृति साल 1993 में मिली थी। हालांकि समय बीत जाने के बाद कुल 33000 से ज्यादा छात्रों को पढ़ाने के लिए एक हजार से ज्यादा शिक्षकों की जरूरत है ऐसे में विभाग ने 186 लेक्चरर के नए पद की मंजूरी की मांग की है इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स को प्रस्ताव भेजा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन पदों की स्वीकृति मिल सकती है स्वीकृति मिलने के साथ ही दिसंबर 2022 तक भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी इससे शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा।