लाखों शिक्षकों को टीचर डे से पहले मिलेगा बड़ा तोहफा, प्रमोशन को लेकर तैयारी पूरी, नए पदों पर होगी भर्ती

teacher recruitment

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। लाखों शिक्षकों (teachers employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल जल्द ही उन्हें प्रमोशन (promotion) का लाभ मिलने वाला है। इसके लिए शिक्षा विभाग (education department) ने तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षक दिवस से पहले उन्हें पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की राह देख रहे थे। इस दौरान विभाग में सेवा दे रहे ट्रेड ग्रेजुएट टीचर शिक्षकों को प्रमोट कर उन्हें लेक्चरर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। साथ ही 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी को भी पूरा पूरा किया जाएगा।

दरअसल कई स्कूलों में 11वीं और 12वीं हजारों छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के पास कुल शिक्षकों की संख्या मात्र 238 है। जबकि विभाग के पास कुल 560 लेक्चरर के पद हैं। ऐसी स्थिति में 58 फीसद पद रिक्त होने की वजह से विभाग को लगातार शिक्षकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल शिक्षा विभाग में पीजीटी लेक्चरर की अंतिम भर्ती 1993 में हुई थी। वहीं वर्ष 2014 से किसी भी शिक्षकों का प्रमोशन नहीं होने की वजह से शिक्षकों द्वारा लगातार प्रमोशन की मांग की जा रही थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi