भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत लाखों शिक्षकों (MP Teachers) के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों को क्रमोन्नति (promotion) की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षकों की वरिष्ठता सूची (seniority list) जारी करने के निर्देश दिए जाने के साथ थी अब जल्द ही उन्हें बड़ा लाभ दिया जा सकता है। इसी बीच कर्मचारी कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेश कब तक जारी हो सकते हैं।
दरअसल मुरैना प्रवास पर पहुंचे कर्मचारी कल्याण मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा से पूछा गया कि आखिर शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के लिए सरकार की क्या तैयारी है और उनके लिए आदेश कब तक जारी किए जाएंगे। इसके अलावा अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति समस्या से अवगत कराते शिक्षकों ने कहा कि जनजाति कार्य विभाग में अभी भी 2006-7, 2008-9 और 10 में नियुक्त हुए शिक्षकों को क्रमोन्नति उपलब्ध कराया जा रहा है।
कर्मचारी कल्याण मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने आश्वासन दिया कि 1 महीने के अंदर शिक्षा विभाग में नियुक्त शिक्षकों को क्रमोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे। पदोन्नति के मामले पर मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि सभी शिक्षक लिखित में बताएं कि पदोन्नति के बाद कौन सा पद मिलना चाहिए। इस पर सहमति बनने के बाद आदेश जारी किए जाएंगे। 1 शिक्षकों को जल्द से जल्द चुनाव मानदेय का भुगतान करवाने के भी आश्वासन दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर विस्तार सूची जारी किए जाने की कवायद शुरू कर दी गई। वरिष्ठता सूची के प्रकाशन का कार्य शुरू होने के साथ ही क्रमोन्नति पदोन्नति का लाभ जल्द ही शिक्षकों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। वरिष्ठता सूची को लेकर नियम भी तय किए गए हैं। इसके तहत नियुक्त हुए कर्मचारियों को सूची में प्राथमिकता दी जाएगी :-
- जिसके तहत अध्यापक संवर्ग में संविलियन की तारीख
- सम्मेलन की तारीख एक समान होने पर शिक्षकों को संविदा शिक्षक के क्रम में प्रथम नियुक्ति दिनांक के आधार पर
- गुरु समान होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर जिसकी उम्र अधिक होगी उसे प्राथमिकता मिलेगी
- वही जन्मतिथि एक समान होने पर वर्णमाला में क्रम अनुसार वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी