MP कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, कलेक्टर्स को दिशा निर्देश जारी, इस तरह मिलेगा लाभ

government employees

भोपल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारियों (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) के सभी कर्मचारियों की ग्रीष्मकालीन अवकाश (summer leave) को निरस्त कर दिया गया। इसी बीच अब ऐसे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मतदान दल में शामिल नहीं किया जाएगा। जिनकी 6 महीने के भीतर सेवानिवृत्ति (Soon retired employees) हो रही है। बता दे के मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) में सवा चार लाख अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे। वही यही अधिकारी कर्मचारी चुनाव संपन्न करवाएंगे।

मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए पहले चरण का मतदान 25 जून को किया जाएगा। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह द्वारा कलेक्टर को नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि मतदान दल के गठन को लेकर नवीन दिशा निर्देश जारी करते राज्य निर्वाचन सचिव ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में 10% अधिक मतदान दल गठित किए जाएंगे। वही अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल कर्मचारियों को वहां पहुंचाए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi