MP News : किसानों के लिए अच्छी खबर, सभी फसलों के लिए बीज दर तय, सीधे खाते में आएगी अनुदान राशि

Kashish Trivedi
Published on -
cg farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश में किसानों (MP Farmers) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल 15 जून से खरीफ फसलों (kharif crops) की बोवनी का काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार द्वारा 2500000 क्विंटल प्रमाणित बीज का इंतजाम भी कर लिया गया है। वहीं किसानों को राहत देने के लिए सहकारी समिति और बीज संघ के माध्यम से बीजों की दर (seed rate) तय कर दी गई है। इसी बीच राज्य सरकार ने प्रति कुंटल दिए जाने वाले अनुदान की दर (rate of grant) भी तय की है।

बता देगी सोयाबीन की प्रमाणिक 8100 प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वही ₹2000 का अनुदान भी किसानों को दिया जाएगा जबकि सुगंधित धान के बीज के लिए बीज की दर 3100 रूपए प्रति क्विंटल और अरहर के बीज की दर ₹4500 प्रति क्विंटल तय की गई है।वहीं अधिकारियों का कहना है कि बीज अनुदान की राशि किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी। वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।

 हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 65 वर्ष तक बढ़ाने की प्रक्रिया में दिया ये जवाब

मामले में जानकारी देते हुए कृषि अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी ने कहा कि किसानों को जो भी बीच नगद में दिया जाएगा। उसे ऋण पुस्तिका में भी दर्ज करना अनिवार्य होगा। साथ ही संस्थाएं अधिकतम 30% बीज किसानों को नगद में भेज सकती है। साथ ही किसानों को बीज वितरण करने पर अनुदान की भी पात्रता उपलब्ध कराई जाएगी।

इतना ही राज्य शासन द्वारा किसानों को बीज विक्रय करने की दर तय करने के साथ ही रजिस्टर्ड किसानों से प्रमाणित विश खरीदने की दर भी तय की गई है। जिसमें सोयाबीन का बीज 7500, तिल 9100, रामतिल 6950, मूंगफली छिलका युक्त 5600, धान सुगंधित 2600, धान पतला 2500, मक्का 2000, मक्का हाई ब्रिड 9000, मूंग 7300, उड़द 6450, अरहर प्रति क्विंटल ₹6400 और ज्वार ₹2500 प्रति कुंतल तय किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News