पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, पेंशन राशि में की गई वृद्धि, आदेश जारी, खाते में आएंगे 20000 तक रुपए

देहरादून, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने अपने पेंशनर्स (pensioners) को बड़ी राहत दी है। दरअसल उनके पेंशन (pension) में वृद्धि की घोषणा की गई है। 16000 रुपए की जगह पर अब उनके पेंशन में 4000 की बढ़ोतरी की गई। जिसके बाद प्रति महीने पेंशनर्स को 20000 रूपए पेंशन के रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मामले में गृह, अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट और डिफेंस ऑफ इंडिया रूल के तहत जेल गए लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इससे पहले लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन और अन्य सुविधाएं देने के संबंध में 17 जनवरी 2018 को सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया था।इस दौरान आपातकालीन अवधि 25 जून 1975 से 1977 तक मीसा के अंतर्गत जेल में गए लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन की राशि उपलब्ध कराई जाती थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi