पेंशनर्स के पेंशन पर बड़ी अपडेट, जल्द होगा भुगतान, मंत्रालय ने बैंकों को जारी किया आदेश

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स के पेंशन (pensioners pension) को लेकर मंत्रालय (ministry) नवीन आदेश जारी के लिए है। दरअसल पेंशनर्स को जल्द पेंशन का भुगतान (pension payment) उनके खाते में किया जाएगा। इसके लिए सभी प्राइवेट सेक्टर बैंक (private sector bank) को रेलवे ने करते हुए कहा है कि पीपीओ (PPO) आदि दस्तावेज जमा नहीं होने पर भी पेंशनर्स के पेंशन को रोका ना जाए। उनके पेंशन का भुगतान किया जाए। साथ ही निजी क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से रेलवे पेंशन का वितरण को लेकर नवीन आदेश जारी किए गए हैं। जिनमें चार निजी बैंकों को पेंशन के भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश में कहा गया है कि कृपया बोर्ड के उक्त पत्र को कनेक्ट करें जिसके द्वारा चार निजी क्षेत्र के बैंकों अर्थात एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक को रेलवे पेंशन (आरबीआई के अनुमोदन के अनुसार) के वितरण के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों (प्रतियां) को सूचित किया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi