पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, DR में हुई वृद्धि, जून में बढ़कर आएगी पेंशन, मिलेगा 5 महीने का एरियर्स

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (central employees) ने एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों (employees)-पेंशनर्स (pensioners) को बड़ी राहत दी है। दरअसल अंशदाई भविष्य निधि लाभार्थियों के अनुग्रह भुगतान (Ex-gratia amount) के साथ ही उनके स्वीकार्य महंगाई राहत में वृद्धि (DR Hike) की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं बढे हुए दर पर DR के लिए भुगतान जून महीने में किया जाएगा। वहीँ 5 महीने के एरियर्स का लाभ भी कर्मचारी पेंशनर्स को मिलेगा। इस संबंध में बढ़ी हुई दरों को लेकर पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने आदेश जारी किया है।

अंशदायी भविष्य निधि (CPF) लाभार्थियों को 5वीं CPC श्रृंखला में मूल अनुग्रह भुगतान प्राप्त करने के लिए स्वीकार्य महंगाई राहत को 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी किया जा रहा है। बढ़ी हुई दरों को पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है। कार्यालय ज्ञापन में दिनांक 11 मई, 2022 का कार्यालय ज्ञापन। यह प्रत्येक व्यक्तिगत मामले में देय महंगाई राहत (डीआर) की मात्रा की गणना करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों, आदि सहित पेंशन वितरण अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi