कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, होगा बकाए एरियर्स का भुगतान, खाते में आएगी मोटी राशि, 450 करोड़ रुपए होंगे वितरित

cpcss

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल जल्दी उनके बकाया एरियर (outstanding arrears) का भुगतान (payment) किया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग (finance department) ने तैयारी पूरी कर ली है। वही जल्द ही पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक यूटी की मंजूरी मिलने के बाद वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे 25,000 से अधिक कर्मचारी को लाभ मिलेगा।

दरअसल चंडीगढ़ प्रशासन जनवरी 2016 से लंबित अपने कर्मचारियों को बकाया जारी करने के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये का वितरण करने के लिए तैयार है। प्रशासन के वित्त विभाग ने पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक यूटी बनवारीलाल पुरोहित की मंजूरी के बाद संवितरण के विवरण की रूपरेखा तैयार की है। चंडीगढ़ प्रशासन के लगभग 25,000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi