कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, अधिसूचना जारी, मिलेगा संशोधित वेतनमान का लाभ, 2016 से होगा एरियर्स का भुगतान

cpcc

शिमला, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें नए संशोधित वेतनमान (Revised New pay scale) का लाभ मिलेगा। इसके लिए अधिसूचना (notification) जारी कर दी गई है। बता दें कि 4 दिन पहले कैबिनेट की बैठक में कर्मचारी और प्रोफेसर को संशोधित वेतनमान देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। वहीं अधिसूचना जारी करने के बाद अब हजारों शिक्षकों और कार्यरत कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

हलाकि कॉलेज और विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों और शिक्षकों को 1 जनवरी 2022 यूजीसी पे स्केल (UGC Pay scale) का लाभ मिलेगा। 1 जनवरी 2016 से लेकर 31 दिसम्बर 2021 तक के एरियर्स संशोधित वेतनमान के तौर पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि एरियर्स को लेकर अभी स्पष्ट अधिसूचना जारी नहीं की गई है। माना जा रहा है कि कई किश्तों में राज्य शासन एरियर्स का भुगतान कर्मचारियों को करेगी। इसके लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi