PM Kisan : किसानों को लगा बड़ा झटका, सरकार की बड़ी कार्रवाई, वसूल होगी राशि

PM KISAN update

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार (Modi Government) द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan yojana) के तहत एक तरफ जहां हितग्राही किसानों (beneficiaries Farmers) को बड़ा लाभ दिया जा रहा है। उनके खाते में तीन किस्तों में 6000 रूपए भेजे जा रहे हैं और जब किसान पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीँ राज्य सरकार ने 2500 से ज्यादा किसानों को पैसे की वसूली के लिए नोटिस भेजा है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ये किसान योजना के पात्र नहीं थे लेकिन फिर भी इसका लाभ ले रहे थे। जिसपर ये कार्रवाई की गई है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले अपात्र लोगों के साथ यूपी के हरदोई में कृषि विभाग सख्ती से निपट रहा है। दरअसल ये लोग योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि का फायदा भी उठा रहे थे. इन अपात्र लोगों में आयकर दाता, भूमिहीन और मृतक शामिल थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi